Sachin Tendulkar dragged off Mahela Jayawardene: मुंबई इंडियंस को आईपीएल में लगातार 5 हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 रनों का पीछा करते हुए एक वक्त वो अच्छी स्थिति में थे और उनके पास जीत का सुनहरा मौका था। क्रीज पर बेबी AB के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) डटे हुए थे लेकिन टाइम आउट के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो अब चर्चा में है।
दरअसल हुआ यूं कि MI के हेड कोच महेला जयवर्धने को ब्रेविस के साथ एनिमेटेड चैट करते हुए देखा गया था। टाइम आउट के दौरान महेला जयवर्धने काफी ज्यादा सीरीयस मोड में नजर आ रहे थे वहीं वो पूरा वक्त 18 साल के बेबी एबी को निर्देश देते हुए नजर आ रहे थे। महेला जयवर्धने बोल रहे थे और डेवाल्ड ब्रेविस चुपचाप कोच की बातों को सुन रहे थे।
महेला जयवर्धने की बातों को सुनकर डेवाल्ड ब्रेविस थोड़ा नर्वस नजर आ रहे थे। डेवाल्ड ब्रेविस पर महेला जयवर्धने की बातों का अतिरिक्त दबाव ना बने इस कारण मेंटर सचिन तेंदुलकर ने मजाकिया अंदाज में खींचकर उन्हें मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया। मैच शुरू हुआ और इस वीडियो को टीवी पर दिखाया गया जिसके बाद मुंबई का सपोर्ट स्टाफ अपनी हंसी नहीं रोक पाया था।
— Peep (@Peep_at_me) April 13, 2022