राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 में लाइव मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त जोस बटलर ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद लोग उनके दीवाने हो गए हैं। इस मैच की शुरुआत से पहले जोस बटलर (Jos Buttler) के सिर पर ऑरेंज कैप सजी थी और बटलर ऑरेंज कैप लगाकर ही फील्डिंग कर रहे थे। लेकिन, जैसे ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने रनों की टैली में उनको पास किया वैसे ही तुरंत जोस बटलन ने खुद को ऑरेंज कैप से अनकैप कर दिया।
यह नजारा प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा फेंके जा रहे 20 वें ओवर की पांचवी गेंद पर देखने को मिला। हार्दिक पांड्या ने जैसे ही रनों के मामले में उन्हें पछाड़ा वैसे ही जोस बटलन ने ऑरेंज कैप उतारकर अपने ट्राउजर में रख ली। ये नजारा कैमरे में कैद हो गया। कमेंटेटेर भी जोस बटलर के इस जैंटलमैन रवैये को देखकर खुदको उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए।
कमेंटेटर को यह कहते सुना गया कि जोस बटलर को पता चल चुका है इस कारण उन्होंने खुद ऑरेंज कैप निकाल दी है। इसके अलावा मैच में बटलर ने स्पोर्ट्समैनशिप का भी नजारा पेश किया था जिसके बाद युवराज सिंह ने जोस बटलर की तारीफ करते हुए ट्वीट किया और युवा खिलाड़ियों से उनसे सीखने की अपील कर डाली।
Such a gentleman Jos Buttler is .. pic.twitter.com/m42ATqL7tN
— That-Cricket-Girl (@imswatib) April 14, 2022