Advertisement

VIDEO : फ्लाइट में मिला सचिन को कमाल का रिसेप्शन, सीट बेल्ट के चलते नहीं खड़े हो पाए तेंदुलकर

सचिन, सचिन, सचिन, सचिन.... ये आवाज आपने तब सुनी होगी जब सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के लिए मैदान में एंट्री करते थे या वो खेल रहे होते थे। मगर अब एक बार फिर ये आवाज सुनने को मिली है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 18, 2022 • 18:33 PM
Cricket Image for VIDEO : फ्लाइट में मिला सचिन को कमाल का रिसेप्शन, सीट बेल्ट के चलते नहीं खड़े हो प
Cricket Image for VIDEO : फ्लाइट में मिला सचिन को कमाल का रिसेप्शन, सीट बेल्ट के चलते नहीं खड़े हो प (Image Source: Google)
Advertisement

सचिन तेंदुलकर एक ऐसा नाम जिसे क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन दो दशकों से भी अधिक समय तक भारतीय क्रिकेट टीम का चेहरा रहे और अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास लेने के लगभग एक दशक बीत जाने के बावजूद वो अपने रिकॉर्ड्स के चलते आए दिन क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने रहते हैं। सचिन जब भारत के लिए खेलते थे तो आपने स्टेडियम में सचिन, सचिन, सचिन, सचिन की चैंट्स जरूर सुनी होंगी लेकिन अब एक बार फिर से सचिन की रिटायरमेंट के बाद भी हमें ये चैंट्स सुनने को मिली हैं।

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक फ्लाइट में जिसमें सचिन तेंदुलकर भी सवार थे। फ्लाइट में सवार यात्रियों को जैसे ही पता चला कि सचिन भी उस फ्लाइट में बैठे हुए हैं तो उन्होंने एक बार फिर से "सचिन, सचिन!" की चैंट्स करनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में तेंदुलकर को खड़ा नहीं देखा जा सकता है क्योंकि सीटबेल्ट का चिन्ह उस समय लगा हुआ था और तेंदुलकर उस समय अपनी सीट पर ही बैठे रहे।

Trending


हालांकि, फैंस द्वारा इतने कमाल के रिसेप्शन को देखकर सचिन भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने इस वायरल वीडियो पर अपने ट्विटर अकाउंट से रिएक्ट किया है।सचिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरी फ्लाइट पर उन लोगों को धन्यवाद जो थोड़ी देर पहले मेरे नाम को चिल्ला रहे थे, इसने मुझे उस समय की याद दिला दी जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए आता था। दुर्भाग्य से, सीटबेल्ट का चिन्ह लगा हुआ था इसलिए मैं आपका अभिवादन करने के लिए खड़ा नहीं हो सका। इसलिए अब सभी को एक बड़ा नमस्ते कह रहा हूं।”

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

आपको बता दें कि तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और टेस्ट और वनडे में भी कई बड़े रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हैं। वो सबसे अधिक वनडे और टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने हुए हैं और 100 अंतरराष्ट्रीय शतक तक पहुंचने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। वो 200 टेस्ट मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं और उनका 463 वनडे मैच भी एक रिकॉर्ड है। अपने 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में, तेंदुलकर ने 53.78 की औसत से 15,291 टेस्ट रन और 44.83 की औसत से 18,426 वनडे रन बनाए।


Cricket Scorecard

Advertisement