Advertisement
Advertisement
Advertisement

WTC Final से पहले सचिन तेंदुलकर हुए नाराज़, ENG-NZ सीरीज को लेकर उठाए सवाल

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने में तीन दिन से भी कम का समय बचा है लेकिन इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) नाखुश...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 15, 2021 • 17:31 PM
Cricket Image for WTC Final से पहले सचिन तेंदुलकर हुए नाराज़, ENG-NZ सीरीज को लेकर उठाए सवाल
Cricket Image for WTC Final से पहले सचिन तेंदुलकर हुए नाराज़, ENG-NZ सीरीज को लेकर उठाए सवाल (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने में तीन दिन से भी कम का समय बचा है लेकिन इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) नाखुश नजर आ रहे हैं।

सचिन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर सवाल उठाए हैं। सचिन का मानना है कि इन दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन WTC Final के बाद किया जाना चाहिए था। 

Trending


टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में मास्टर ब्लास्टर ने कहा, “मुझे नहीं पता कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड  की सीरीज का शेड्यूल कब तय हुआ था। मुझे विश्वास है कि यह पहले से तय किया गया होगा, जिस तरह से न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपनी जगह बनाई, शायद यह संयोग है। क्योंकि इस सीरीज को WTC  में नहीं गिना जाना था। इसलिए, शायद पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल और फिर इस सीरीज का आयोजन किया जा सकता था।"

आगे बोलते हुए सचिन ने कहा, “महामारी और इसके मद्देनजर अन्य चुनौतियों के कारण बहुत सारे ब्रेक थे, जिसके कारण फाइनल का प्रचार और उत्साह गायब है। जब कोई टूर्नामेंट बिना ब्रेक के चलता है। तो उसका अपना ही एक मज़ा होता है।"


Cricket Scorecard

Advertisement