Sachin Tendulkar just gifted Virender Sehwag a BMW 730 Ld ()
27 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सालों तक अपने जोड़ीदार रहे वीरेंद्र सहवाग का याराना जगजाहिर है। रिटायरमेंट के बाद भी दोनों के बीच खास जुगलबंदी दिखाई देती है। सचिन ने अपने खास दोस्त वीरू को एक बीएमडबल्यू कार गिफ्ट की है, जिसकी कीम 1 करोड़ 14 लाख रुपए है।
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी। सहवाग ने सचिन से गिफ्ट में मिली इस कार से साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा “शुक्रिया सचिन पाजी और बीएमडब्ल्यू इंडिया।“ दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
Thank you @sachin_rt paaji and @bmwindia .Grateful for this ! pic.twitter.com/8PQd9NxO11
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 26, 2017