Advertisement

WATCH: सचिन ने निभाया अपना वादा, आमिर और सचिन का ये वीडियो कर देगा इमोशनल

जम्मू कश्मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार सचिन तेंदुलकर ने उनसे मुलाकात करके अपना वादा पूरा किया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 24, 2024 • 13:07 PM
WATCH: सचिन ने निभाया अपना वादा, आमिर और सचिन का ये वीडियो कर देगा इमोशनल
WATCH: सचिन ने निभाया अपना वादा, आमिर और सचिन का ये वीडियो कर देगा इमोशनल (Image Source: Google)
Advertisement

पिछले महीने सोशल मीडिया पर पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था और इस वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने भी शेयर किया था और आमिर की कहानी सुनकर सचिन ने उनसे मिलने की इच्छा भी जताई थी। अब सचिन ने पिछले महीने किए अपने वादे को पूरा करते हुए आमिर से मुलाकात की है।

सचिन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से आमिर के साथ मुलाकात का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर के साथ सचिन काफी बातें करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उन्हें एहसास नहीं है कि उन्होंने क्या किया है। इस दौरान सचिन उन्हें अपना साइन किया गया बैट गिफ्ट देते हैं और बाद में आमिर के साथ उनका स्टांस भी कॉपी करते हैं।

Trending


आमिर बताते हैं कि उनका परिवार भी उनके साथ आया है और तब सचिन उन्हें भी लेकर आते हैं और उनसे बात करने के बाद फोटो भी खिंचवाते हैं। सचिन और आमिर का ये इमोशनल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

आपको बता दें कि 34 वर्षीय आमिर जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान हैं और उन्होंने अपने जोश और जज्बे से ना सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर को बल्कि पूरी दुनिया को भी अपना दीवाना बना लिया है। आमिर ने 2013 में पेशेवर क्रिकेट खेलनी शुरू की थी और इसकी शुरुआत एक शिक्षक की वजह से हुई जिसने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्होंने उन्हें पैरा क्रिकेट से परिचित कराया।

Also Read: Live Score

आमिर गेंदबाजी करने के लिए अपने पैरों का उपयोग करते हैं और शॉट खेलने के लिए अपने कंधे और गर्दन के बीच बल्ला पकड़ते हैं। जब आमिर आठ वर्ष के थे, तब उन्होंने अपने पिता की मिल में अपने हाथ खो दिए थे। लेकिन अपने हाथ खोने के बावजूद उन्होंने अपना जूनून और जज्बा नहीं खोया और आज वो बिना हाथों के क्रिकेट खेल रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement