Advertisement

कुक ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, सचिन तेंदुलकर को नहीं दी टीम में जगह

Alastair Cook ने अपनी ऑलटाइम इलेवन टीम में महान सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी है। सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशल क्रिकेट में 100 शतक के साथ ही सबसे ज्यादा रन हैं।

Advertisement
Cricket Image for कुक ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, सचिन तेंदुलकर को नहीं दी टीम में जगह
Cricket Image for कुक ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, सचिन तेंदुलकर को नहीं दी टीम में जगह (Alastair Cook)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 13, 2022 • 11:18 AM

इंग्लैंड के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक एलिस्टर कुक (Alastair Cook) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले एलिस्टर कुक ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। एलिस्टर कुक के नाम 161 टेस्ट मैचों में 33 शतकों के साथ कुल 12472 रन दर्ज हैं। एलिस्टर कुक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें सभी अपनी ऑलटाइम इलेवन में शामिल करना चाहेंगे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 13, 2022 • 11:18 AM

लेकिन, वो कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें एलिस्टर कुक ने अपनी ऑलटाइम इलेवन टीम में शामिल किया है। बीते दिनों कुक ने अपनी ऑलटाइम XI टीम का चुनाव किया जिसमें उन्होंने 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया था। गौर करने वाली बात ये है कि कुक की टीम में केवल 2 इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल हैं।

Trending

बतौर ओपनर कुक ने ग्राहम गूच और मैथ्यू हेडन को चुना है। वहीं नंबर 3 पर कुल ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को जगह दी है। नंबर 4 पर हालांकि, कुक का फैसला चौंकाने वाला है इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सचिन तेंदुलकर को जगह कुक ने रिकी पोंटिंग को टीम में सिलेक्ट किया है। कुक की टीम में 2 विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

एलिस्टर कुक द्वारा चुनी गई ऑलटाइम XI: मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), ग्राहम गूच (इंग्लैंड/कप्तान), लारा (वेस्टइंडीज), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), अब्राहम डी विलियर्स (साउथ अफ्रीका), जैक कालिस (साउथ अफ्रीका), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)।

Advertisement

Advertisement