All time xi
आइसलैंड क्रिकेट ने चुनी ऑलटाइम पाकिस्तान XI, बाबर आजम को बनाया वॉटर-बॉय
आइसलैंड क्रिकेट,सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। आइसलैंड क्रिकेट के ट्विटर हैंडल से आए दिन कोई ना कोई मजाकिया ट्वीट पोस्ट होते हैं जो फैंस के लिए जमकर एंटरटेनमेंट का काम करती है। आइसलैंड क्रिकेट के ट्वीट ह्यूमर वाले नोट्स पर होते हैं। इस बार Iceland Cricket ने ऑलटाइम पाकिस्तान वनडे XI का चुनाव करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का मजाक उड़ाया है। बाबर आजम को मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट का ग्रेट कहा जाता है।
आइसलैंड क्रिकेट की टीम में बाबर आजम बतौर वॉटर बॉय नजर आ रहे हैं। बाबर आजम के अलावा दिग्गज शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को भी वॉटर बॉय बताया गया है। आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान की ऑलटाइम इलेवन टीम में केवल 3 गेंदबाजों का चुनाव किया है। वसीम अकरम और वकार युनूस की जोड़ी इलेवन में शामिल है।
Related Cricket News on All time xi
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 1 week ago