Jason Holder All Time Test XI: जेसन होल्डर ने अपनी ऑलटाइम टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। वेस्टइंडीज को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कई मुकाबले जितवा चुके होल्डर टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज टीम की रीढ़ हैं। होल्डर ने अपनी ऑलटाइम टेस्ट प्लेइंग इलेवन में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियो पर ही सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। जेसन होल्डर की प्लेइंग इलेवन में 6 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शामिल हैं।
जेसन होल्डर ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शामिल नहीं किया है।। जेसन होल्डर ने अपनी टीम में केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को चुना है। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जेसन होल्डर की टीम में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
जेसन होल्डर की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने मुथैया मुरलीथरन को भी अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। जेसन होल्डर की टीम में एकमात्र स्पिनर शेन वॉर्न हैं। वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जेसन होल्डर ने एडम गिलक्रिस्ट को दी है। जेसन होल्डर की टीम में 3 तेज गेंदबाज हैं जिनमें 2 वेस्टइंडीज टीम के ही खिलाड़ी हैं।