आईपीएल 2023 ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली। सैम कुर्रन से लेकर हैरी ब्रुक तक कई ऐसे युवा खिलाड़ियों का नाम आया जिनपर धनवर्षा हुई वहीं कुछ ऐसे अनलकी क्रिकेटर रहे जिन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला। इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन खिलाड़ियों की इलेवन टीम क्रिएट कर रहे हैं जिन्हें नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला लेकिन, ये सभी 11 खिलाड़ी एक साथ मिलकर पूरी टीम बना सकते हैं।
इस लिस्ट में बतौर ओपनर आयलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को शामिल किया गया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पॉल स्टर्लिंग के बल्ले से 3181 रन निकले हैं। वहीं उनका साथ देने के लिए युवा भारतीय खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया है। नंबर 3 पर टी20 इंटरनेशनल रैंकिग में नंबर 1 पर रह चुके इंग्लैंड के खिलाड़ी डेविड मलान को जगह मिली है।
टीम में ऑलराउंडर के रूप में ट्रेविस हेड और दसुन शनाका को स्थान मिला है। दसुन शनाका लोवर ऑर्डर में बैटिंग के दौरान लंबी-लंबी हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं इसके अलावा गेंदबाजी में भी वो अच्छा योगदान देने का माददा रखते हैं। दसुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका ने एशिया कप 2022 जीता था। ऐसे में दसुन शनाका को टीम का कप्तान भी बनाया गया है।
