क्रिकेट के सबसे तेजी से उभर रहे फॉर्मेट टी20 क्रिकेट की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। टी20 क्रिकेट ने भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के कोने-कोने में फैंस को प्रभावित किया है। इस बीच Iceland Cricket ने 2022 की अपनी सर्वश्रेष्ठ विश्व टी20 XI का चुनाव किया है। आइसलैंड क्रिकेट ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा भरोसा भारतीय खिलाड़ियों पर जताया है।
आइसलैंड की ऑलटाइम इलेवन में 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। विराट कोहली को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया है वहीं टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर नजर आ रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है की आइसलैंड क्रिकेट में दिग्गज तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है।
जसप्रीत बुमराह से ज्यादा भरोसा उन्होंने भुवनेश्वर कुमार पर जताया है। टीम का कप्तान उन्होंने जोस बटलर को बनाया है वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी जोस बटलर को ही दी गई है। टीम में दो ऑलराउंडर को जगह मिली है। हार्दिक पांड्या और जिम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिंकदर रजा आइसलैंड क्रिकेट की ऑलटाइम इलेवन में शामिल हैं।
