चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने अपनी ऑल टाइम CSK प्लेइंग इलेवन चुनी। रैना ने इस टीम में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए, जिसमें ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायडू जैसे दिग्गजों को इस टीम में जगह नहीं मिल पाना शामिल है। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने टीम की सफलताओं में अहम भूमिका निभाई लेकिन अक्सर चर्चा से दूर रहे।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए लंबे समय तक खेलने वाले सुरेश रैना ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर अपनी ऑल टाइम CSK इलेवन चुनी। रैना, जिन्होंने 2008 से लेकर 2015 और फिर 2018 से 2021 तक चेन्नई के लिए खेला और टीम को चार बार खिताब जिताने में अहम योगदान दिया, ने इस टीम में कई दिग्गजों को शामिल किया लेकिन ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायडू जैसे सितारों को बाहर कर दिया।
रैना ने इस टीम में मुरली विजय और मैथ्यू हेडन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी, जबकि नंबर तीन पर माइकल हसी को चुना। खुद रैना चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और मुख्य ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा और एल्बी मॉर्कल को रखा गया। विकेटकीपिंग और कप्तानी का जिम्मा एमएस धोनी को सौंपा गया है।