Jos Buttler All Time XI : राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर ने कुछ समय पहले अपनी फेवरेट ऑलटाइम IPL XI टीम का चुनाव किया था। जोस बटलर फिलहाल आईपीएल सीज़न 15 में अब तक 11 मुकाबलों में 618 रन जड़कर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे नज़र आ रहे हैं। इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने अपनी टीम में राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ियों को शामिल किया है।
जोस बटलर ने अपनी टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के साथ खुद संभालने का फैसला किया है। वहीं मिडिल ऑर्डर में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और एबी डी विलियर्स को जगह दी है। बता दें कि एबी डी विलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।
इस इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपनी फेवरेट आईपीएल XI में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने एमआई के स्टार कीरोन पोलार्ड और सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को शामिल किया है।
.jpg)