Rohit Sharma all time XI: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की ऑलटाइम XI का चुनाव किया। रोहित शर्मा ने अपनी टीम में 3 तेज गेंदबाज 1 स्पिनर और 1 ऑलराउंडर को शामिल किया है। रोहित शर्मा की टीम में ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्रा और मिशेल जॉनसन बतौर तेज गेंदबाज शामिल हैं।
वहीं रोहित शर्मा की टीम में ऑस्ट्रेलिया दिग्गज मैथ्यू हेडन ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। मैथ्यू हेडन के जोड़ीदार के रूप में डेविड वॉर्नर नजर आ रहे हैं। मैथ्यू हेडन और वॉर्नर को चुनने के पीछे की वजह बताते हुए रोहित ने कहा, 'टॉप ऑर्डर में हेडन काफी ज्यादा विस्फोटक हो सकते हैं। इसी वजह से मैंने उन्हें अपनी टीम में रखा है। इसके अलावा वॉर्नर भी हेडन ही जैसे हैं।'
रोहित शर्मा ने अपनी इस ऑस्ट्रेलिया की ऑलटाइम XI का कप्तान रिकी पोंटिंग को बनाया है। रोहित ने कहा, 'रिकी पोंटिंग ने जिस तरह से डोमिनेट किया है वो अद्भुत है।' वहीं रोहित की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह लगी कि उन्होंने महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है।
