Cricket Image for इयान बेल ने चुनी अपनी ऑलटाइम प्लेइंग XI, सिर्फ एक भारतीय क्रिकेटर को दी जगह (Image Source: Google)
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल (Ian Bell) ने अपनी ऑलटाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है। बेल ने चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा चार खिलाडी, इंग्लैंड के तीन, साउथ अफ्रीका के दो आर श्रीलंका के एक खिलाड़ी को चुना है।
बेल ने इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज एलिस्टर कुक के साथ ग्राम स्मिथ ओपनिंग के लिए चुना है। मिडल ऑर्डर में उन्होंने रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर और केविन पीटरसन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को रखा है।
इसके अलावा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा को जगह दी है। हालांकि उनकी इस टीम में कोई भी ऑलराउंडर शामिल नहीं हैं।
