Sachin Tendulkar (Twitter)
नई दिल्ली, 5 सितम्बर | महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने बचपन के कोच मरहूम रमाकांत आचरेकर को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी। सचिन ने ट्विटर पर कोच के साथ तस्वीर भी साझा की और उन्होंने लिखा, "अध्यापक केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि मूल्य भी देते हैं। आचरेकर सर ने मुझे सीधे (स्ट्रेट) खेलना सिखाया, केवल मैदान पर नहीं बल्कि जिंदगी में भी।"
उन्होंने आगे लिखा, "मेरी जिंदगी में उनके अमूल्य योगदान के लिए मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा। उनकी सीख मुझे आज भी गाइड करती है।"
आचरेकर ने सचिन और उनके बचपन के दोस्त विनोद कांबली को बचपन से क्रिकेट के गुर सिखाए और भारतीय टीम के दरवाजे पर पहुंचाया।