Cricket Image for sachin tendulkar Phil Hughes cricketers whose jerseys retired (sachin tendulkar)
Retired number: क्रिकेट एक ऐसा खेला है जो फैंस के दिलों के बेहद करीब है। क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे क्रिकेटर हुए जो इंसान की लीग से ही आगे निकल गए और उन्हें उनके फैंस भगवान की तरह पूजने लगे। इस आर्टिकल में उस बात का जिक्र है जिसमें 3 क्रिकेटर द्वारा पहनी गई जर्सी को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया।
फिल ह्यूज: साल 2014 में सिर पर गेंद लगने के बाद फिल ह्यूज की मौत हो गई थी। फिल ह्यूज 64 नंबर की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेलते थे। फिल ह्यूज के निधन के बाद जर्सी नंबर 64 को उनके सम्मान में हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया। आस्ट्रेलिया का कोई भी खिलाड़ी अब कभी 64 नंबर की जर्सी में नजर नहीं आएगा।

