Cricket Image for IND vs SA: Sachin Tendulkar Praised Mithali Raj After Complimation 10000 Runs In I (Mithali Raj (Image Source: Google))
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर शुक्रवार को बधाई दी।
मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। मिताली ने इस मैच में 50 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाए।
सचिन ने ट्वीट कर कहा, "मिताली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर बहुत-बहुत बधाई। शानदार उपलब्धि।"
Heartiest congratulations Mithali on completing runs in International Cricket.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 12, 2021
Terrific achievement...
Keep going strong! pic.twitter.com/1D2ybiVaUt