रिज़ल्ट काफी... नीदरलैंड्स की जीत से खुश हुए मास्टर ब्लास्टर; डच कप्तान की ये कहकर की तारीफ
नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप मुकाबले में हराकर एक बड़ा उल्टफेर किया है। सचिन तेंदुलकर भी डच टीम की जीत से काफी खुश नजर आए हैं।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में एक बार फिर बड़ा उल्टफेर देखने को मिला है। बीते मंगलवार (17 अक्टूबर) को नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका (NED vs SA) के बीच धर्मशाला के मैदान पर मुकाबला खेला गया था जिसमें नीदरलैंड्स की टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर जीत हासिल की। नीदरलैंड्स की जीत से सभी हैरान हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर यानी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी शामिल हो चुके हैं।
जी हां, गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके नीदरलैंड्स को उनकी जीत पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा, 'विश्व कप में काफी मज़ेदार रिजल्ट मिल रहे हैं। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की फाइटिंग नॉक और सामने से टीम लीड करता देख काफी अच्छा लगा। वह (नीदरलैंड्स टीम) एक समय अपने 7 विकेट 140 रनों तक गंवा चुके थे। सबसे ज्यादा जिस बात से मुझे खुशी मिली, वह यह थी कि फील्डिंग के दौरान डच खिलाड़ियों ने दबाव में भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं चुराने दिए। एक जीत और यह उनके लिए यादगार रात है।'
Trending
This World Cup is throwing up interesting results!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 17, 2023
Was nice to see the Netherlands Captain Scott Edwards lead from the front with a fighting knock after they were 140/7 at one stage.
What pleased me the most about them in the field was how they put the SA batters under pressure… pic.twitter.com/5YeQCyvJqo
आपको बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद नीदरलैंड्स की टीम ने अपने 7 विकेट 140 रनों तक गंवा दिये थे। लेकिन इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली और एक छोर पर खड़े रहकर 69 गेंदों पर नाबाद 78 रन बना डाले। रीलोफ वान डेर मर्वे (29) और आर्यन दत्त (23) ने भी कप्तान का खूब साथ दिया और उनकी टीम का स्कोर 245 रनों तक पहुंच गया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 207 रन ही बना सकी और ऑल आउट होकर 38 रनों से यह मैच हार गई।
पॉइंट्स टेबल का हाल
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसके बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप पर भारतीय टीम तीन मैचों में तीन जीत के साथ सबसे ऊपर बनी हुई है। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड, तीसरे पर साउथ अफ्रीका, और नंबर चार पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है। पॉइंट्स टेबल के सबसे नीचे श्रीलंका की टीम है जिसने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। श्रीलंका ने अपने शुरुआती तीनों ही मुकाबले हारे हैं।