महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल, मास्टर ब्लास्टर भी अब उन पूर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर अपनी पंसदीदा चार टीमों को चुना है, जो कि इस साल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है।
आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर अपने अनुसार विश्व कप की सबसे मजबूत चार टीमों के नाम बताते देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम इस साल वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल सकती है।
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर का यह मानना है कि यह चारों की टीमें काफी बैलेंस और बेहतर हैं। इनके पास अनुभवी से लेकर युवा, स्पिन से लेकर पेस, सभी तरह से टीम को मजबूत करने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, जिस वजह से वह टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार बन जाती है। यह भी बता दें कि भारत ने अपना पिछला वर्ल्ड कप यानी साल 2011 का वर्ल्ड कप भी भारत में ही जीता था, यही वजह है भारत को सभी ने प्रबल दावेदार बताया है।