Advertisement

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी कर दी भविष्यवाणी, इन चार टीमों को चुना वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनलिस्ट

लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों का चुनाव किया है जो उनके अनुसार सेमीफाइनल तक पहुंच सकती हैं।

Advertisement
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी कर दी भविष्यवाणी, इन चार टीमों को चुना वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइ
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी कर दी भविष्यवाणी, इन चार टीमों को चुना वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइ (Sachin Tendulkar)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 06, 2023 • 11:04 AM

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल, मास्टर ब्लास्टर भी अब उन पूर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर अपनी पंसदीदा चार टीमों को चुना है, जो कि इस साल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 06, 2023 • 11:04 AM

आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर अपने अनुसार विश्व कप की सबसे मजबूत चार टीमों के नाम बताते देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम इस साल वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल सकती है।

Trending

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर का यह मानना है कि यह चारों की टीमें काफी बैलेंस और बेहतर हैं। इनके पास अनुभवी से लेकर युवा, स्पिन से लेकर पेस, सभी तरह से टीम को मजबूत करने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, जिस वजह से वह टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार बन जाती है। यह भी बता दें कि भारत ने अपना पिछला वर्ल्ड कप यानी साल 2011 का वर्ल्ड कप भी भारत में ही जीता था, यही वजह है भारत को सभी ने प्रबल दावेदार बताया है।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि 50 ओवर वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बीते गुरुवार (5 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को बेहद ही आसानी से 9 विकेट से धूल चटा दी। कीवी टीम ने वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत कर दी है, वहीं अब इंग्लैंड अपना दूसरा मुकाबला जीतकर वापसी करना चाहेगा। बता करें अगर भारतीय टीम की तो वह अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को खेलेगा।

Advertisement

Advertisement