वर्ल्ड कप क्रिकेट के लिए बेहद खास है। वर्ल्ड कप खिलाड़ी के लिए तब और खास हो जाता है जब खिलाड़ी इस प्लेटफॉर्म पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी पाता है। सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए गोल्डन बैट सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए गोल्डन बॉल जीतना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपना होता है। इस आर्टिकल में शामिल है 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से गोल्डन बैट जीता।
सचिन तेंदुलकर: इस लिस्ट में पहला नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का है। सचिन ने 1996 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाए थे। सचिन ने सिर्फ 7 मैचों में 523 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए। इस कारनामे के बाद विश्व कप में गोल्डन बैट पुरस्कार जीतने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। इसके अलावा सचिन ने 2003 विश्व कप में भी 11 मैचों में 673 रन बनाकर गोल्डन बैट जीता था।

