Advertisement

'धोनी को कप्तान मैंने बनवाया, मैंने कैप्टेंसी का ऑफर छोड़ा तो MS कप्तान बने'

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 आईसीसी ट्रॉफी जीती। तीन ICC ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान धोनी को कप्तान बनवाने को लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ी बात कही है।

Advertisement
Cricket Image for Sachin Tendulkar Says I Made Ms Dhoni The Captain
Cricket Image for Sachin Tendulkar Says I Made Ms Dhoni The Captain (MS Dhoni)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 22, 2022 • 03:33 PM

धोनी का नाम क्रिकेट जगत के दिग्गज कप्तानों की लिस्ट में शुमार है। धोनी की कप्तानी में टी20 से लेकर टेस्ट क्रिकेट तक टीम इंडिया ने हर फॉर्मेट में नए मुकाम हासिल किए। धोनी को तब टीम इंडिया की कप्तानी दी गई थी जब युवराज सिंह, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज टीम में मौजूद थे।  तीन ICC ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान धोनी को कप्तान बनाने की सिफारिश सचिन तेंडुलकर ने की थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 22, 2022 • 03:33 PM

एक इंवेट के दौरान धोनी की कप्तानी पर बोलते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'ये इंग्लैंड की बात है जब मुझे टीम इंडिया की कप्तानी ऑफर की गई थी। मैंने कहा, हमारी टीम में एक बहुत अच्छा लीडर मौजूद हैं जो अभी जूनियर हैं। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आपको करीब से देखना चाहिए। मैंने उससे ऑनफील्ड और ऑफफील्ड ढेर सारी बातचीत की है। ज्यादातर फील्ड पर हमारी बातचीत हुई जहां मैं फर्स्ट स्लिप पर फील्डिंग कर रहा होता था।'

Trending

सचिन तेंडुलकर ने आगे कहा, 'राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान होते थे लेकिन मैं उससे पूछता था, आपको क्या लगता है? जो फीडबैक उसके द्वारा मुझे मिलता वो काफी बैलेंस, शांत और मैच्योर होता था। अच्छी कप्तानी अपने विरोधी से एक कदम आगे रहने में है। कोई ऐसा करने में जितना स्मार्ट है जो जोश से नहीं होश से काम लेते हो क्योंकि आपको 10 गेंदों में 10 विकेट नहीं मिलने वाले। आपको इसके लिए प्लान करना होता है। मैंने धोनी में ये क्वॉलिटी देखी। इसलिए, मैंने उनके नाम का सुझाव दिया।'

यह भी पढ़ें: 'मैं नहीं मानता कि मैं एक लीजेंड हूं', धोनी ने खुदको दिग्गज मानने से किया इनकार

धोनी को साल 2007 में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई जिसके बाद उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियस ट्रॉफी का खिताब जीता। धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले। 15 अगस्त 2020 को दुनिया के इस बेहतरीन कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला धोनी के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच था। 

Advertisement

Advertisement