इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के 9वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंडिया मास्टर्स को एकतरफा अंदाज में 95 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के सामने जीत के लिए 270 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था लेकिन जवाब में इंडिया मास्टर्स के लिए सिर्फ कप्तान सचिन तेंदुलकर अर्द्धशतक बना पाए बाकी कोई भी बल्लेबाज नहीं चला और पूरी टीम 20 ओवरों में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन ने पारी की तेज शुरुआत की और एक छोर से लड़ाई जारी रखी। सचिन ने आउट होने से पहले फैंस का भरपूर मनोरंजन किया और 33 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने बेन हिल्फेनहॉस की जमकर कुटाई की और ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हड़कंप मचा दिया।
इंडिया मास्टर्स की पारी के तीसरे ओवर में सचिन तेंदुलकर ने बेन हिल्फेनहॉस पर हमला बोला और ऐसे शॉट खेले जो क्लास से भरे हुए थे। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने अपना ट्रेडमार्क स्ट्रेट ड्राइव खेला और चौका लगाया। इसके बाद सचिन ने क्रीज से आगे निकलकर गेंदबाज को लॉन्ग-ऑफ पर शानदार छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने डीप स्क्वायर लेग की बाउंड्री के ऊपर से बैकफुट से हुक शॉट लगाकर छक्का जड़ दिया। सचिन के इन शॉट्स ने फैंस को युवा सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी। आप उनके छक्कों का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 5, 2025
#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/A11weJAGox