9 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 49 शतक मारने वाले सचिन तेंदुलकर ने 23 साल पहले आज के ही दिन अपने वनडे करियर का पहला शतक बनाया था। साल 1994 में सिंगर वर्ल्ड सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो में सचिन ने 78 पारियों के बाद अपना पहला शतक बनाया था। इस मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर ने 130 गेंदों में 110 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
इस शतक के बाद के सचिन के करियर ने जो करवट ली हो इतिहास बन गया। पहले 78 मैचों में सचिन ने 32.71 की औसत से 2126 रन बनाए थे जिसमें 17 अर्धशतक शामिल थे। इसके बाद उन्होंने अपने अगले 385 मैचों 47.11 औसत से 16300 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 48 शतक बनाए। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
यहां देखें सचिन के पहले शतक का वीडियो
Maiden ODI Hundred#OnThisDAy in 1994, @sachin_rt scored his maiden ODI Hundred in his 78th ODI. @bbctms' legend @blowersh behind the mic. pic.twitter.com/MhD8Y90FHJ
— Cricketopia (@CricketopiaCom) September 9, 2017