IPL 2021 Auction: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए सिलेक्शन होना है। ऐसे में मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के बीच मैच खेले जा रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी फैंस की नजरें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर लगी हुई हैं। हालांकि अभ्यास मैच के दौरान अर्जुन ने अपनी गेंदबाजी से एकबार फिर सभी को निराश किया है।
टीम ए की ओर से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4.1 ओवर में ही 53 रन लुटा दिए। अर्जुन गेंदबाजी के दौरान पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे थे यही वजह है कि 4 ओवर के छोटे स्पैल में भी उन्होंनें नौ वाइड गेंद फेंकी। अर्जुन ने आईपीएल 2020 के मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है।
अर्जुन तेंदुलकर ने खुदको 20 लाख के बेस प्राइज में रखा है। लेकिन जिस फॉर्म में वह हैं उसके बाद इस बात की संभावना काफी कम है कि कोई भी टीम उन्हें अपने दल में शामिल करना चाहेगी। अर्जुन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।