BREAKING: सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप के इस मैच से कॉमेंट्री में करेंगे डेब्यू
मुंबई, 30 मई (CRICKETNMORE)| महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में पहली बार कॉमेंट्री करेंगे। तेंदुलकर लंदन के ओवल मैदान पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने...
मुंबई, 30 मई (CRICKETNMORE)| महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में पहली बार कॉमेंट्री करेंगे। तेंदुलकर लंदन के ओवल मैदान पर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच में कॉमेंट्री करते हुए दिखेंगे।
वह स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी और इंग्लिश में फिलिप्स ह्यू क्रिकेट लाइव प्री-शो में दोपहर 1.30 बजे अपने खुद के सेगमेंट 'सचिन ओपन्स अगेन' में दिखेंगे। इस सेगमेंट में उनके साथ अन्य विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।
Trending
तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के छह संस्करणों में कुल 2,278 रन बनाए हैं। उनके नाम टूर्नामेंट के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 2003 में 11 मुकाबलो में कुल 673 रन बनाए थे।
भारत का पहला वर्ल्ड कप मैच पांच जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा।