Advertisement

राशिद खान की गेंदबाजी देखकर चौंक गया क्रिकेट का भगवान, कह दी चौंकाने वाली बात

25 मई, कोलकाता (CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले क्वालीफायर-2 में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 रनों से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Advertisement
राशिद खान की गेंदबाजी देखकर चौंक गया क्रिकेट का भगवान, कह दी चौंकाने वाली बात Images
राशिद खान की गेंदबाजी देखकर चौंक गया क्रिकेट का भगवान, कह दी चौंकाने वाली बात Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 25, 2018 • 11:20 PM

25 मई, कोलकाता (CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले क्वालीफायर-2 में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 रनों से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में उसका सामना रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 25, 2018 • 11:20 PM

 PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

Trending

हैदराबाद ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रनों की चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। कोलकाता इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी। 

हैदराबाद की जीत के हीरो अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान रहे जिन्होंने पहले 10 गेंदों में चार छक्के और दो चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली और फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए चार ओवर में महज 19 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा सिद्धार्थ कौल और कार्लोस बै्रथेवेट को दो सफलताएं मिलीं।

आपको बता दें कि राशिद खान की गेंदबाजी को देखकर सचिन तेंदुलकर ने ट्विट किया और टी- 20 फॉर्मेट का बेस्ट गेंदबाज करार दिया।

Advertisement

Advertisement