Advertisement

एक गोलकीपर ने बदली मेस्सी की किस्मत, अर्जेंटीना के मार्टिनेज ने बनाया सचिन को दीवाना

अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीत लिया। इस जीत के साथ ही लियोनेल मेस्सी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हो गया लेकिन उनका ये सपना पूरा करने के पीछे उनके गोलकीपर का बड़ा

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 19, 2022 • 12:00 PM
Cricket Image for एक गोलकीपर ने बदली मेस्सी की किस्मत, अर्जेंटीना के मार्टिनेज ने बनाया सचिन को दीवा
Cricket Image for एक गोलकीपर ने बदली मेस्सी की किस्मत, अर्जेंटीना के मार्टिनेज ने बनाया सचिन को दीवा (Image Source: Google)
Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर अपना तीसरा खिताब जीत लिया। पेनल्टीशूटआउट में गए इस रोमांचक मुकाबले लियोनेल मेस्सी की टीम (अर्जेंटीना) ने 4-2 से बाजी मार ली और फ्रांस को हरा दिया। इस खिताबी जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हो गया। अर्जेंटीना की जीत के बाद पूरी दुनिया ने मेस्सी को बधाई संदेश देने शुरू कर दिए।

हालांकि, अगर आपने ये पूरा मैच देखा होगा तो मेस्सी का सपना पूरा करने में अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज (Emiliano Martinez) ने अहम भूमिका निभाई। 90 मिनट के खेल और एक्स्ट्रा टाइम तक पहुंचे इस मैच में मार्टिनेज ने कई बार अपनी गोलकीपिंग से फैंस को दीवाना बनाया लेकिन पेनल्टी शूटआउट में उन्होंने जो दो गोल बचाए वो अंत में निर्णायक साबित हुए। ये मार्टिनेज ही थे जिन्होंने मेस्सी का सपना पूरा करने में मदद की और ऐसा हम नहीं बल्कि हर फुटबॉल प्रेमी कह रहा है।

Trending


यहां तक कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मार्टिनेज से काफी प्रभावित हुए और ट्वीट करके उनकी प्रशंसा की। सचिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अर्जेंटीना को बधाई दी और लिखा, 'मेस्सी के लिए वर्ल्ड कप जीतने पर अर्जेंटीना को बहुत-बहुत बधाई! जिस तरह से उन्होंने अभियान की शुरुआत की थी उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी। एक्स्ट्रा टाइम के अंत में शानदार बचाव के लिए मार्टिनेज का विशेष उल्लेख करना चाहूंगा। ये मेरे लिए स्पष्ट संकेत था कि अर्जेंटीना जीतने वाला है।'

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

सचिन के इस ट्वीट पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी मार्टिनेज़ छाए हुए हैं। आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल (FIFA World Cup final) में धमाल मचाने वाले मार्टिनेज को गोल्डन ग्ल्व्स से भी नवाजा गया है। ये बात आप शायद ही जानते होंगे कि अर्जेंटीना का ये गोलकीपर 4 साल पहले खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान फैंस के बीच बैठकर मैच का आनंद ले रहा था।


Cricket Scorecard

Advertisement