फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर अपना तीसरा खिताब जीत लिया। पेनल्टीशूटआउट में गए इस रोमांचक मुकाबले लियोनेल मेस्सी की टीम (अर्जेंटीना) ने 4-2 से बाजी मार ली और फ्रांस को हरा दिया। इस खिताबी जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हो गया। अर्जेंटीना की जीत के बाद पूरी दुनिया ने मेस्सी को बधाई संदेश देने शुरू कर दिए।
हालांकि, अगर आपने ये पूरा मैच देखा होगा तो मेस्सी का सपना पूरा करने में अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज (Emiliano Martinez) ने अहम भूमिका निभाई। 90 मिनट के खेल और एक्स्ट्रा टाइम तक पहुंचे इस मैच में मार्टिनेज ने कई बार अपनी गोलकीपिंग से फैंस को दीवाना बनाया लेकिन पेनल्टी शूटआउट में उन्होंने जो दो गोल बचाए वो अंत में निर्णायक साबित हुए। ये मार्टिनेज ही थे जिन्होंने मेस्सी का सपना पूरा करने में मदद की और ऐसा हम नहीं बल्कि हर फुटबॉल प्रेमी कह रहा है।
यहां तक कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मार्टिनेज से काफी प्रभावित हुए और ट्वीट करके उनकी प्रशंसा की। सचिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अर्जेंटीना को बधाई दी और लिखा, 'मेस्सी के लिए वर्ल्ड कप जीतने पर अर्जेंटीना को बहुत-बहुत बधाई! जिस तरह से उन्होंने अभियान की शुरुआत की थी उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी। एक्स्ट्रा टाइम के अंत में शानदार बचाव के लिए मार्टिनेज का विशेष उल्लेख करना चाहूंगा। ये मेरे लिए स्पष्ट संकेत था कि अर्जेंटीना जीतने वाला है।'
#Cricket #FIFAWorldCup #ArgentinaVsFrance #LionelMessi pic.twitter.com/URBEf0OjTm
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 18, 2022