भारत में ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई को लिखी ये खास बातें
7 फरवरी,मुंबई (CRICKETNMORE)> क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई को एक खत लिखकर ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने की अपील की है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS सचिन तेंदुलकर ने खत में लिखा
7 फरवरी,मुंबई (CRICKETNMORE)> क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई को एक खत लिखकर ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने की अपील की है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
सचिन तेंदुलकर ने खत में लिखा है कि क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड क्रिकेट को बीसीसीआई पहचान दे और उनके लिए भी काम करे।
सचिन तेंदुलकर ने यह खत बीसीसीआई के सीओए विनोद राय को लिखा है। आपको बता दें कि भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने ब्लाइंड वर्ल्ड कप 2018 का खिताब भी अपने नाम करने में सफल रही थी।
सचिन ने अपने खत में लिखा है कि जैसा कि हम जान रहे हैं कि हमारे ब्लाइंड क्रिकेटरों ने चौथी दफा ब्लाइंड वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता पाई है ऐसे में बीसीसीआई से मैं अपील करता हूं कि क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड को नई पहचान मिले।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
हालांकि अभी इस बीसीसीआई ने इस बारे में कोई फैसला नहीं सुनाया है लेकिन सचिन ने एक बात को क्लियर कर दी है कि आने वाले समय में ब्लाइंड क्रिकेटरों को भी अब भारत देश में बढ़ावा मिलेगा।
पढ़े सचिन के द्वारा लिखी गई खत►
.@sachin_rt has written to #BCCI to recognise the blind cricket body as he feels This gesture will truly be an acknowledgment of their passion for the sport of cricket. #sachintendulkar pic.twitter.com/7oEuh9j7Pf
— Karishma Singh (@karishmasingh22) February 7, 2018