ब्रिटिश एअरवेज ने पूछा सचिन कौन, प्रशंसकों ने लगाई आलोचना की झड़ी
मुम्बई, 13 नवंबर | सचिन तेंदुलकर ने खराब कस्टमर सर्विस के लिए शुक्रवार को ब्रिटिश एअरवेज (बीए) को आड़े हाथों लिया। उनका ऐसा करना था कि ट्विटर पर उनके प्रशंसकों ने एअरवेज के खिलाफ आलोचना की झड़ी लगा दी। सचिन
मुम्बई, 13 नवंबर | सचिन तेंदुलकर ने खराब कस्टमर सर्विस के लिए शुक्रवार को ब्रिटिश एअरवेज (बीए) को आड़े हाथों लिया। उनका ऐसा करना था कि ट्विटर पर उनके प्रशंसकों ने एअरवेज के खिलाफ आलोचना की झड़ी लगा दी।
सचिन ने ट्विटर पर जारी पोस्ट में यह कहते हुए अपनी निराशा जाहिर की थी कि एअरलाइन ने उनसे उनका पूरा नाम पूछा था और उन्हें एक लिहाज से पहचानने से इंकार कर कर दिया था। बीए ने सचिन से उनका पूरा नाम और विस्तृत ब्यौरा मांगा था।
Trending
इस घटना के बाद दुनिया भर में सचिन के प्रशसंकों ने बीए का जमकर मजाक उड़ाया।
सचिन ने अपने ट्वीट मे लिखा था कि बीए ने सीट उपलब्ध रहने के बाद भी उनके परिजनों के लिए वेटिंग लिस्ट टिकटों के बदले सीट मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी।
(आईएएनएस)