Sachin Tendulkar who, asks British Airways; fans troll airline on Twitter ()
मुम्बई, 13 नवंबर | सचिन तेंदुलकर ने खराब कस्टमर सर्विस के लिए शुक्रवार को ब्रिटिश एअरवेज (बीए) को आड़े हाथों लिया। उनका ऐसा करना था कि ट्विटर पर उनके प्रशंसकों ने एअरवेज के खिलाफ आलोचना की झड़ी लगा दी।
सचिन ने ट्विटर पर जारी पोस्ट में यह कहते हुए अपनी निराशा जाहिर की थी कि एअरलाइन ने उनसे उनका पूरा नाम पूछा था और उन्हें एक लिहाज से पहचानने से इंकार कर कर दिया था। बीए ने सचिन से उनका पूरा नाम और विस्तृत ब्यौरा मांगा था।
इस घटना के बाद दुनिया भर में सचिन के प्रशसंकों ने बीए का जमकर मजाक उड़ाया।