Advertisement
Advertisement
Advertisement

शिखर धवन के संन्यास पर बोले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, कहा- क्रिकेट का मैदान आपको.....

शिखर धवन के संन्यास लेने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उनके लिए एक विशेष मैसेज लिखा है।

Advertisement
शिखर धवन के संन्यास पर बोले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, कहा- क्रिकेट का मैदान आपको.....
शिखर धवन के संन्यास पर बोले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, कहा- क्रिकेट का मैदान आपको..... (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 24, 2024 • 09:25 PM

बाएं हाथ के दिग्गज भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 24 अगस्त 2024 को अपने इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। धवन के संन्यास करने की घोषणा करने के बाद से दुनियाभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही है। अब इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जानें वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। सचिन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि क्रिकेट के मैदान पर उनके तेजतर्रार अंदाज की कमी खलेगी।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 24, 2024 • 09:25 PM

सचिन ने एक्स पर लिखा, "शिखर धवन, क्रिकेट का मैदान निश्चित रूप से आपकी चमक को मिस करेगा। आपकी मुस्कान, आपका स्टाइल और खेल के प्रति आपका प्यार हमेशा प्रभावशाली रहा है। जैसे ही आप अपने क्रिकेट करियर के पन्ने पलटते हैं, जान लें कि आपकी विरासत फैंस और टीम साथियों के दिलों में हमेशा के लिए अंकित हो गई है। आपको आगे जो भी आए उसमें सर्वश्रेष्ठ के अलावा और कुछ नहीं। मुस्कुराते रहो शिखर!"

Trending

धवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर किया और अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि, "आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूँ, तो मेरे पास सिर्फ  अच्छी यादें ही बचती हैं। मेरा सिर्फ एक ही सपना था और वो था भारत के लिए खेलना और मैंने वो हासिल भी कर लिया। मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने मेरे इस सफर में योगदान दिया। सबसे पहले मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच स्वर्गीय तारक सिन्हा और मदन शर्मा जिनके मार्गदर्शन में मैंने खेल की बारिकियां सिखी। मैं अपनी टीम का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिसके साथ मैंने इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेला है। मुझे एक और परिवार मिला, नाम मिला, शोहरत मिली और सभी फैंस का प्यार मिला।"

धवन ने आगे कहा, "एक कहावत है कि पूरी कहानी पढ़ने के लिए आपको पन्ना पलटना पड़ता है। मैं यही करने जा रहा हूँ। मैं इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूँ। जब मैं अपने करियर को अलविदा कह रहा हूँ, तो मैं शांत हूँ क्योंकि मैंने देश के लिए बहुत खेला। मुझे यह मौका देने के लिए मैं BCCI और DDCA का आभारी हूँ। मैं फैंस का भी आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे इतने सालों में इतना प्यार दिया है।" 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

20 अक्तूबर 2010 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 38 साल के धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें उन्होंने क्रमश: 2315 रन, 6793 रन और 1759 रन बनाए। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 शतक और 55 अर्धशतक दर्ज हैं। 

Advertisement

Advertisement