चेतेश्वर पुजारा के शतक को देखकर खुश हुए क्रिकेट के भगवान, लिख डाली ऐसी बात
6 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (123) के शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया के साथ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 250...
6 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (123) के शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया के साथ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में मोहम्मद शमी (6) नाबाद हैं।
आपको बता दें कि पुजारा ने 153 गेंदों पर चार चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे तो वहीं पुजारा ने 231 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया।
Trending
पुजारा की पारी के कारण ही भारतीय टीम कुछ हद तक मैच में बनी हुई है। आपको बता दें कि पुजारा की पारी को देखकर महान सचिन तेंदुलकर भी काफी खुश नजर आए और ट्विट किए बिना नहीं रह सके।
सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विट में लिखा कि पुजारा के द्वारा खेली गई पारी शानदार थी। जिस तरह से मुश्किल हालात में पुजारा ने शतक जमाया वो कमाल का है। इसके साथ - साथ सचिन ने कहा कि इस सीरीज में आपसे और भी कई शानदार पारी की उम्मीद है।
It was a gritty innings from @cheteshwar1 under the circumstances. Congratulations to you on your brilliant century. Looking forward to many more knocks like this in the series. #AUSvIND #FightOfMight pic.twitter.com/MwhPN8BGW3
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 6, 2018