नई दिल्ली, 20 मई । तकरीबन चार साल पहले 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने खेल को अलविदा कह दिया था, लेकिन यह खेल उनके रूह में इस कदर रमा है कि वह अभी भी अपनी जिंदगी में सिर्फ क्रिकेट की बात करते हैं और संन्यास के बाद की जिंदगी को दूसरी पारी कहते हैं। मास्टर ब्लास्टर कहते हैं कि दूसरी पारी में वह वो सब करना पसंद करते हैं, जिसे करने से उन्हें सुकून मिलता है। चाहे वो अपने आप को चैरिटी के कार्यक्रमों से जोड़े रखना हो या अपने दिल के करीब की चीजों का समर्थन करना.. सचिन इस समाज को बहुत कुछ वापस देना चाहते हैं।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
सचिन ने आईएएनएस से बातचीत में अपनी भावनात्मक छवि को उजागर करते हुए कहा, "मेरी पहली पारी मैदान के बीच में थी, लगातार अपने विपक्षियों द्वारा रखे गए लक्ष्यों का पीछा करना, लेकिन मेरी दूसरी पारी में मेरी कोशिश वो सब करने की होती है जिससे मुझे सुकून मिले।"