'बर्खास्त कप्तान क्रेडिट लेना चाहता है', विराट कोहली ने दिया ज्ञान तो भड़के फैंस; देखें VIDEO
विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक साल 2019 में बनाया था, जिसके बाद से वह सेंचुरी नहीं बना सके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौर पर है जहां उन्हें जुलाई के महीने एक टेस्ट मैच और 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। भारतीय खिलाड़ी 1 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे जिसके लिए वह जमकर पसीना भी बहा रहे हैं। इसी बीच भारतीय खेमे से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली सभी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर विराट कोहली की खिंचाई शुरू हो चुकी है।
दरअसल, विराट कोहली लंबे समय से अपनी फॉर्म को लेकर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बिता समय विराट के लिए बतौर बल्लेबाज़ ज्यादा खास नहीं रहा है। हाल ही में आईपीएल के दौरान विराट कोहली हर उस संभव तरीके से आउट हुए जिससे किसी बल्लेबाज़ को आउट किया जा सकता था। यही वज़ह है जब से यह वीडियो सामने आया तभी से सोशल मीडिया यूजर्स ने विराट को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Trending
एक यूजर ने विराट को निशाने पर लेते हुए कहा, 'डक पर आउट होने की टिप्स देते हुए विराट कोहली', एक अन्य यूजर ने विराट को ट्रोल करते हुए कहा, 'बर्खास्त कप्तान क्रेडिट लेना चाहता हैं', एक यूजर ने तो विराट कोहली के रिटायरमेंट की कही बात कह दी। यूजर ने लिखा विराट कोहली रिटायरलेंट स्पीच प्रैक्टिस?
He captained in 7 sena test series
— Hitman zindabad (@KrrishK43904676) June 21, 2022
Lost 6 series
Won 1
Why is he giving gyaan?
Lol
Triggered fans welcome
Teaching how to play 6th stump ball in swinging conditions
— time square (@time__square) June 21, 2022
for scoring ducklol
— shaalima (@shaalima1) June 21, 2022
— Mandeep (@VK__Goat18_) June 21, 2022
Sacked captain want to take credits lol
— Hitman zindabad (@KrrishK43904676) June 21, 2022
Retirement speech practice?
— Ashu || image RT bot (@nyaanpASHU) June 21, 2022
Es chokli ko bolo khud bhi run banane ha , ye motivational speech khud par laagu ho
— (@hfsiDVeROsOFzPF) June 21, 2022
Giving tips of how to get out on duck
— (@ClassyRo45) June 21, 2022
बता दें कि विराट कोहली की फॉर्म भारतीय टीम के लिए बड़ी परेशानी की वज़ह बनी हुई है। इस साल भारतीय टीम को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं, ऐसे में विराट का फॉर्म में ना होना टीम के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है। विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक साल 2019 में देखने को मिला था। आईपीएल 2022 के दौरान उनके बल्ले से सिर्फ दो ही अर्धशतक निकले थे।