देखिए साहा का बेमीसाल कारनामा, जब धोनी तरह बनकर किया कमाल ()
18 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया और दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर अंग्रेज टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया। 84 साल में टीम इंडिया के साथ पहली बार हुआ ऐसा
दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 103 रन 5 विकेट पर बना लिए थे। गौरतलब है कि पहली पारी में भारत की टीम ने 455 रन बनाए थे । इस तरह से भारत की टीम इंग्लैंड से 352 रन आगे हैं। VIDEO: अश्विन ने डकेट और जो रूट को अपनी घूमती गेंद पर फंसा कर इस तरह से भेजा पवेलियन..
तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज चाहेंगे कि इंग्लैंड के बाकी बचे बल्लेबाजों को जल्द आउट कर फॉलोऑन दिया जाए ताकि मैच में अपनी पकड़ मजबूत बनाया जा सके। VIDEO: मोहम्मद शमी ने तोड़ी विकेट, एलेस्टर कुक रह गए हक्के बक्के