Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन T20 World Cup से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन (Mohammad Saifuddin) पीठ में दर्द के कारण टी-20 वर्ल्ड कप के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। 24 वर्षीय सैफुद्दीन ने की जगह तेज गेंदबाज रूबेल होसैन को 15 सदस्यीय टीम में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 27, 2021 • 09:55 AM
Mohammad Saifuddin ruled out of T20 World Cup, Rubel Hossain named replacement
Mohammad Saifuddin ruled out of T20 World Cup, Rubel Hossain named replacement (Image Source: Google)
Advertisement

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन (Mohammad Saifuddin) पीठ में दर्द के कारण टी-20 वर्ल्ड कप के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। 24 वर्षीय सैफुद्दीन ने की जगह तेज गेंदबाज रूबेल होसैन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 

श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले के बौद सैफुद्दीन ने पीठ के बाईं तरफ दर्द की शिकायत की थी। 

Trending


2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी सैफुद्दीन पीठ के दर्द से काफी परेशान रहे थे। वह कई मैच इंजेक्शन लेकर खेले थे, लेकिन कुछ मैच ना खेल पाने के चलते उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। 

सैफुद्दीन की जगह टीम में आए रूबेल के पास 159 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी शामिल है। वह टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर पहले ही मौजूद थे। 

सैफुद्दीन ने क्वालीफाइंग राउंड के दौरान खेले गए तीन मुकाबलों मे चार विकेट हासिल किए थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ हुए सुपर 12 राउंड के मुकाबले में 38 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। इस मुकाबले में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बांग्लादेश सुपर 12 में अपना अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ आबू धाबी में खेलेगी। यह इन दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला है।


Cricket Scorecard

Advertisement