Advertisement

4,4,6,6,6,6,6: पाकिस्तान को मिला एक और बाबर आज़म, CPL फाइनल में भी मचाया धमाल; नाम सईम अयूब

पाकिस्तान के 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज सईम अयूब ने सीपीएल 2023 टूर्नामेंट में 478 रन बनाए। फाइनल में भी अयूब के बैट से एक शानदार अर्धशतक निकला।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 25, 2023 • 13:08 PM
4,4,6,6,6,6: पाकिस्तान को मिला एक और बाबर आज़म, CPL फाइनल में भी मचाया धमाल; नाम सईम अयूब
4,4,6,6,6,6: पाकिस्तान को मिला एक और बाबर आज़म, CPL फाइनल में भी मचाया धमाल; नाम सईम अयूब (Saim Ayub)
Advertisement

Saim Ayub CPL 2023: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल त्रिनबागो नाइट राइडर्स और अमेजन वॉरियर्स के बीच सोमवार (25 सितंबर) को गुयाना प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया था जिसमें अमेजन वॉरियर्स की टीम ने 9 विकेट से त्रिनबागो को हराकर पहली बार सीपीएल के चैंपियन का खिताब जीता है। इस मैच में एक बार फिर अमेजन वॉरियर्स के लिए 21 वर्षीय पाकिस्तानी युवा बल्लेबाज सईम अयूब ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिस वजह से अब हर जगह उनकी तारीफ हो रही है।

पाकिस्तानी फैंस को 21 वर्षीय सईम अयूब में पाकिस्तान का नया स्टार बल्लेबाज दिख रहा है। फैंस का मानना है कि सईम आने वाले समय में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम की तरह रनों का अंबार लगा सकते हैं। सईम सुर्खियों में इसलिए भी हैं क्योंकि इस पूरे CPL के सीजन में उनके बल्ले ने खूब रन निकले।

Trending


सईम अयूब ने अमेजन वॉरियर्स के लिए टूर्नामेंट में 13 इनिंग में 43.45 की औसत से कुल 478 रन बनाए। इसके दौरान उन्होंने 4 मैचों में अर्धशतकीय पारी भी खेली। सईम के बैट से टूर्नामेंट में कुल 39 चौके और 28 छक्के निकले और उनका सर्वाधिक स्कोर 85 का रहा। वह CPL 2023 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप -2 बल्लेबाज रहे। सईम की बल्लेबाजी में एक खास बात यह भी रही कि वह बिना किसी एक्स्ट्रा एर्फ्ट के सिर्फ टाइम करके गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाकर रन बटोरने की कला जानते हैं जिस वजह से फैंस उनमें पाकिस्तान का एक और स्टार देख रहे हैं।

Also Read: Live Score

बता दें कि सईम अयूब हाल ही में एसीसी इमर्जिंग एशिपा कप 2023 में भी पाकिस्तान ए टीम का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था जिसमें अयूब ने पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 51 गेंदों पर 59 रन ठोके थे। यह मैच में पाकिस्तान ने भारत को 128 रनों से हराकर जीता था। गौरतलब है कि यह युवा खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए अपना टी20 डेब्यू कर चुका है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 8 मैचों में 123 रन दर्ज हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भविष्य में उन्हें पाकिस्तान की टीम में कब मौका मिलता है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement