Saim Ayub CPL 2023: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल त्रिनबागो नाइट राइडर्स और अमेजन वॉरियर्स के बीच सोमवार (25 सितंबर) को गुयाना प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया था जिसमें अमेजन वॉरियर्स की टीम ने 9 विकेट से त्रिनबागो को हराकर पहली बार सीपीएल के चैंपियन का खिताब जीता है। इस मैच में एक बार फिर अमेजन वॉरियर्स के लिए 21 वर्षीय पाकिस्तानी युवा बल्लेबाज सईम अयूब ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिस वजह से अब हर जगह उनकी तारीफ हो रही है।
पाकिस्तानी फैंस को 21 वर्षीय सईम अयूब में पाकिस्तान का नया स्टार बल्लेबाज दिख रहा है। फैंस का मानना है कि सईम आने वाले समय में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम की तरह रनों का अंबार लगा सकते हैं। सईम सुर्खियों में इसलिए भी हैं क्योंकि इस पूरे CPL के सीजन में उनके बल्ले ने खूब रन निकले।
Saim Ayub in Caribbean Premier League 2023:
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) September 25, 2023
478 runs (2nd-highest)
43.5 average
142 strike rate
4 fifties
39 fours (most)
28 sixes (most)
What a season #CPL2023 | #CricketTwitter pic.twitter.com/qsQW6wH5DR
सईम अयूब ने अमेजन वॉरियर्स के लिए टूर्नामेंट में 13 इनिंग में 43.45 की औसत से कुल 478 रन बनाए। इसके दौरान उन्होंने 4 मैचों में अर्धशतकीय पारी भी खेली। सईम के बैट से टूर्नामेंट में कुल 39 चौके और 28 छक्के निकले और उनका सर्वाधिक स्कोर 85 का रहा। वह CPL 2023 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप -2 बल्लेबाज रहे। सईम की बल्लेबाजी में एक खास बात यह भी रही कि वह बिना किसी एक्स्ट्रा एर्फ्ट के सिर्फ टाइम करके गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाकर रन बटोरने की कला जानते हैं जिस वजह से फैंस उनमें पाकिस्तान का एक और स्टार देख रहे हैं।