ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK Test) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है जहां एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी सैम अयूब (Saim Ayub) गेंद का पीछा करते हुए चोटिल होने से बाल-बाल बचे और इसी बीच उनकी टोपी से गेंद रुक गई।
अकसर ही जब फील्डर के हेलमेट, टोपी, कपड़े या किसी अन्य चीज से गेंद रुक जाती है तो इसे अवैध फील्डिंग माना जाता है और उन पर पेनल्टी लगाते हुए बैटिंग टीम को 5 रन दिये जाने है, लेकिन सैम अयूब के केस में ऐसा नहीं हुआ। अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या यहां ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ चीटिंग हुई? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसका जवाब देंगे।
How ... how is Saim Ayub okay after this #AUSvPAK pic.twitter.com/znZOXfPGOp
— 7Cricket (@7Cricket) January 5, 2024
दरअसल, क्रिकेट के नियमों के अनुसार सैम अयूब के केस में यहां कोई भी अवैध फील्डिंग नहीं हुई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जानबूझकर अपनी टोपी से बॉल को नहीं रोका था। वह डाइव कर रहे थे और इसी बीच उनकी टोपी अपने आप उनके सिर से निकलकर बॉल के ऊपर गिर गई। यही वजह है ऑस्ट्रेलिया को यहां पेनल्टी के 5 रन नहीं मिले। यानी किसी भी टीम के साथ यहां कोई चीटिंग नहीं हुई है।