पाकिस्तान के युवा ओपनर सईम अयूब से हमेशा बड़े प्रदर्शन की उम्मीद रहती है, लेकिन एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस निराशाजनक शुरुआत के साथ सईम एक ऐसी लिस्ट में ऊपर आ गए, जिस पर कोई बल्लेबाज शामिल नहीं होना चाहेगा। अब वह पाकिस्तान के उन चुनिंदा ओपनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।
पाकिस्तान के 23 साल के युवा बल्लेबाज सईम अयूब की एशिया कप 2025 की शुरुआत बेहद खराब रही। शुक्रवार (12 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऐशिया कप के चौथे मुकाबले में ओमान के खिलाफ वह सिर्फ दूसरी ही गेंद पर गोल्डन डक बनकर आउट हो गए। फैसल शाह की अंदर आती गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश में अयूब अपना विकेट गंवा बैठे।
यह सईम अयूब का टी20 इंटरनेशनल में ओपन करते हुए चौथा डक रहा और इसी के साथ वह मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हफीज़ के बराबर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा डक बतौर ओपनर बाबर आज़म (6) और कमरान अकमल (5) के नाम हैं। इस तरह अयूब अब इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।