1st Test: टॉप 3 बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद पहले दिन संभली पाकिस्तान की पारी, अयूब और शकील ने ठोके पचासे
Pakistan vs Bangladesh 1st Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए
Pakistan vs Bangladesh 1st Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। बारिश औऱ मैदान गिला होने के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ और 41 ओवर का खेल ही हो सका।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक सऊद शकील ( 92 गेंदों में नाबाद 57 रन) और मोहम्मद रिजवान (31 गेंदों में 24 रन) नाबाद पवेलियन लौटे।
Trending
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही औऱ 16 रन के कुल स्कोर तक अब्दुल्ला शफीक (2), कप्तान शान मसूद (6) औऱ बाबर आजम (2) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सईम अयूब ने सऊद शकील के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की।
Saud Shakeel and Saim Ayub's brilliant partnership saved the day for Pakistan!#PAKvBAN pic.twitter.com/AyiOUd3gvO
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 21, 2024
अयूब ने 98 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक छक्का जड़ा। इसके बाद शकील और रिजवान के बीच पांचवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हो चुकी है।
बांग्लादेश के लिए पहली पारी मे अभी तक शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
टीमें इस प्रकार हैं
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), साकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, रॉयलन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शाहजाद, मोहम्मद अली।