Advertisement

अरबाज खान के बाद ये बॉलीवुड स्टार IPL सट्टेबाजी के मामले में फंसा, पुलिस कर सकती है पूछताछ

6 जून (CRICKETNMORE)| बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक अरबाज खान के बाद फिल्म निर्देशक, कॉमेडियन साजिद खान से आईपीएल सट्टेबाजी मामले में पूछताछ हो सकती है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि आईपीएल

Advertisement
Sajid Khan placed bets in 2008 says Sonu Jalan
Sajid Khan placed bets in 2008 says Sonu Jalan (© BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 06, 2018 • 05:44 PM

6 जून (CRICKETNMORE)| बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक अरबाज खान के बाद फिल्म निर्देशक, कॉमेडियन साजिद खान से आईपीएल सट्टेबाजी मामले में पूछताछ हो सकती है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि आईपीएल सट्टेबाजी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), ठाणे पुलिस की जांच पर करीबी निगाह रख रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 06, 2018 • 05:44 PM

ठाणे के एंटी एक्सटॉर्शन सेल के मुखिया प्रदीप शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में सट्टेबाज सोनू जालान के साथ पूछताछ में साजिद खान का नाम भी आया है।

Trending

सट्टेबाज ने बताया कि साजिद खान सात साल पहले क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते थे।  PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान अभिनेता भी हैं और उन्होंने 'हे बेबी' , 'हाउसफुल-1' , 'हाउसफुल-2' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

इस बात की पुष्टि हालांकि अभी तक नहीं हुई है कि साजिद को समन कब भेजा जाएगा। बीते शुक्रवार को अरबाज खान से पूछताछ हुई।

माना जा रहा है कि जालान के अलावा अरबाज ने भी कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम लिए हैं जो क्रिकेट में सट्टेबाजी में शामिल हैं और इन्हें भी जल्द ही समन भेजा जा सकता है।

सीबीआई इस मामले की जांच पर निगाह रखे हुए है। एजेंसी आईपीएल में सट्टेबाजी के मामलों की पहले जांच कर चुकी है।

एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया, "सीबीआई टीम ने हमसे संपर्क किया और वो कुछ लोगों से पूछताछ कर सकती है। लेकिन, मामले को सीबीआई को सौंपने का प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है।" 

Advertisement

TAGS
Advertisement