चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार (28 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 78 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सीएसके पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर भी पहुंच गई है। इस मैच के दौरान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी स्टैंड्स में मौजूद थीं और उन्होंने लाइव मैच के दौरान ही सीएसके से एक मांग कर डाली।
साक्षी ने रविवार शाम को इस मैच के दौरान अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से मैच जल्दी खत्म करने के लिए कहा। अपनी स्टोरी में साक्षी ने अपने पति धोनी की एक तस्वीर शेयर की और सीएसके के इंस्टाग्राम हैंडल को टैग करते हुए लिखा, "प्लीज आज मैच जल्दी खत्म करें चेन्नई सुपरकिंग्स। बच्चा आने वाला है, संकुचन शुरू हो गया है। ये एक होने वाली बुआ का अनुरोध है।"
अपनी इस स्टोरी के माध्यम से उनका ये कहना था कि उनकी भाभी (भाई की पत्नी) बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इसलिए, मैच जल्दी ख़त्म होने से उसे उनके पास जल्दी जाने में मदद मिलेगी। साक्षी की इस स्टोरी पर फैंस बहुत सारे रिएक्शन्स भी दे रहे हैं।
Instagram story by Sakshi from Chepauk. pic.twitter.com/7oiP5AJPP3
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 28, 2024