सलमान अली आगा का रिएक्शन उस वक्त बदल गया जब एक रिपोर्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफगानिस्तान को एशिया की दूसरी सबसे बेहतरीन टीम बता दिया। सवाल सुनते ही उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान आ गई। यह बयान एशिया कप 2025 और उससे पहले होने वाली ट्राई-सीरीज के माहौल को और रोचक बना रहा है।
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच 29 अगस्त से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने जा रही टी20 ट्राई-सीरीज से पहले एक दिलचस्प वाकया सामने आया। पाकिस्तान की कमान संभाल रहे सलमान अली आगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान और यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम के साथ मौजूद थे। इसी दौरान एक रिपोर्टर ने सवाल पूछते हुए अफगानिस्तान को एशिया की "दूसरी सबसे बेहतरीन टीम" करार दिया।
रिपोर्टर का यह बयान सुनकर आगा के चेहरे के भाव बदल गए और उन्होंने हल्की मुस्कान दी, जिसे कैमरों ने तुरंत कैद कर लिया। उनके इस रिएक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं और फैन्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।