VIDEO: 'अच्छा हुआ मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर है, दिल्ली और आरसीबी को चैंपियन बनना चाहिए'
आईपीएल 2021 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। प्लेऑफ के लिए तीन टीमें दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले ही टॉप-4 में जगह बना चुकी है और अब केवल चौथा स्थान बचा हुआ है
आईपीएल 2021 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। प्लेऑफ के लिए तीन टीमें दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले ही टॉप-4 में जगह बना चुकी है और अब केवल चौथा स्थान बचा हुआ है जहां पहले से ही केकेआर की टीम ने अपना दावा लगभग पुख्ता कर दिया है।
आज(10 अक्टूबर) को आईपीएल 2021 के आखिरी दो लीग मैच खेले जाएंगे। रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ में जा सकती है लेकिन उनके लिए जो समीकरण है वो काफी मुश्किल है। अगर मुंबई को प्लेऑफ में जाना है तो उन्हें आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले को 170 रनों से ज्यादा के आंकड़े से जीतना होगा। अगर मुंबई की टीम बाद में बल्लेबाजी करती है तो वो ऐसे भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकते हैं।
Trending
हालांकि मुंबई इंडियंस के लिए यह समीकरण नामुमकिन सा है और उनकी टीम प्लेऑफ से लगभग बाहर ही है।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने कहा है कि अच्छा होगा अगर मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बनाएगी। हालांकि उन्होंने कहा है कि अगर मुंबई की टीम आगे नहीं जाएगी तो किसी नई टीम को चैंपियन बनने का मौका मिलेगा।
बट्ट ने कहा कि दिल्ली और आरसीबी की टीम के पास अच्छा मौका है जब वो अपनी पहले आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर सकती है।
अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट्ट ने कहा," यह अच्छी बात है कि मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ से बाहर है क्योंकि वो एक बार अगर आईपीएल में नीचे से जीतना शुरु करती है तो फिर वो टाइटल जीतने तक पहुंच जाती है। क्या यह सही नहीं होगा कि आरसीबी या दिल्ली जैसी कोई टीम टाइटल जीते? मुंबई की टीम बेहद खतरनाक है।"
सलमान बट्ट द्वारा मुंबई इंडियंस पर बयान इस वीडियो के 43वें मिनट से शुरु है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads