Salman Butt on constant Babar Azam vs Mohammad Rizwan captaincy debate (Image Source: Google)
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने क्रिकेट फैंस, क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व दिग्गजों से यह आग्रह किया है कि कप्तानी के मामले में वो बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की तुलना ना करें।
दोनों की कप्तानी को लेकर चर्चा जोड़ो पर और भी हो गई जब पीएसल के छठे सीजन में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पहली बार टाइटल अपने नाम किया।
हैरानी की बात यह है कि रिजवान पाकिस्तान के उप-कप्तान भी नहीं है। शादाब खान टीम की उपकप्तानी संभाल रहे है और मोहम्मद रिजवान टीम में बतौर स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते है।