Advertisement

हार्दिक पांड्या बहुत कमजोर है, वो 4 ओवर भी नहीं कर सकता- सलमान बट्ट

टीम इंडिया को हमेशा से ही एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश रही है। सलमान बट्ट ने कहा है कि हार्दिक पांड्या की बॉडी इतनी कमजोर है कि वो चार ओवर भी नहीं कर सकते।

Advertisement
Cricket Image for Salman Butt Says Hardik Pandya Body Is So Weak
Cricket Image for Salman Butt Says Hardik Pandya Body Is So Weak (Hardik Pandya (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 24, 2021 • 05:41 PM

टीम इंडिया को हमेशा से ही एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश रही है। 2016 में हार्दिक पांड्या के डेब्यू के साथ ऐसा लगा कि टीम इंडिया की खोज समाप्त हो चुकी है और हार्दिक लंबे समय तक टीम इंडिया को अपनी सेवाओं से अभिभूत करेंगे। लेकिन, बाद में हार्दिक चोट की वजह से ज्यादातर क्रिकेट नहीं खेल सके।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 24, 2021 • 05:41 PM

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट को लगता है कि हार्दिक पांड्या का शरीर इतना कमजोर हो गया है कि वह खेल का एक भी प्रारूप नहीं खेल सकते हैं। सलमान बट्ट ने कहा कि पंड्या को वजन बढ़ाने पर ध्यान देने की जरूरत है और उचित आहार लेना चाहिए। बट्ट ने यह भी कहा कि भारतीय ऑलराउंडर 4 ओवर भी ठीक से नहीं कर सकते हैं।

Trending

सलमान बट्ट ने अपने YouTube चैनल पर बोलते हुए कहा, 'हार्दिक पांड्या की बॉडी इतनी कमजोर है कि वो एक भी फॉर्मेट में टिक नहीं पाते हैं। उसे वजन प्रशिक्षण और उचित आहार द्वारा कुछ मांसपेशियों को डेवलप करना चाहिए। रवि शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि पांड्या को वापस जाकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए ताकि वह 4 ओवर गेंदबाजी कर सकें। इसका मतलब है कि वह इस समय ठीक से 4 ओवर भी नहीं कर सकते हैं।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि इससे पहले शोएब अख्तर ने हार्दिक के बारे में बोलते हुए कहा था, 'मैंने उनकी (हार्दिक) पीठ को छुआ, मांसपेशियां थीं लेकिन बहुत दुबली। इसलिए मैंने उसे चेतावनी दी कि वह घायल हो जाएगा। लेकिन उन्होंने कहा कि वह काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। ठीक डेढ़ घंटे बाद वह चोटिल हो गया।' बता दें कि हार्दिक पांड्या चोट के चलते ही टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं गए हैं।

Advertisement

Advertisement