'शमी को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए थीं', सलमान बट्ट ने शमी के बयान पर जताया ऐतराज़ (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक और बाकी पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट्स पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान शमी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान में टीम सेलेक्शन पर्सनल रिलेशनशिप की वजह से भी होता है। उनका इशारा इंज़माम उल हक के भतीजे इमाम उल हक की तरफ था।
अब शमी के इस बयान पर सलमान बट का रिप्लाई आया है और उन्होंने कहा कि शमी को ऐसा अपमानजनक बयान नहीं देना चाहिए था। शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर मोहम्मद शमी ने कहा, "मुझे समझ में नहीं आता कि लोग दूसरों को क्यों निशाना बनाते हैं। पाकिस्तान में प्रतिभा है, लेकिन वो अच्छी टीम का चयन नहीं करते। अगर वो व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर टीम चलाना चाहते हैं तो वो एक पारिवारिक टीम बना सकते हैं।"