'शमी को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए थीं', सलमान बट्ट ने शमी के बयान पर जताया ऐतराज़
मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर कई तरह के बयान दिए। अब उनके बयान पर सलमान बट्ट का रिएक्शन सामने आया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक और बाकी पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट्स पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान शमी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान में टीम सेलेक्शन पर्सनल रिलेशनशिप की वजह से भी होता है। उनका इशारा इंज़माम उल हक के भतीजे इमाम उल हक की तरफ था।
Trending
अब शमी के इस बयान पर सलमान बट का रिप्लाई आया है और उन्होंने कहा कि शमी को ऐसा अपमानजनक बयान नहीं देना चाहिए था। शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर मोहम्मद शमी ने कहा, "मुझे समझ में नहीं आता कि लोग दूसरों को क्यों निशाना बनाते हैं। पाकिस्तान में प्रतिभा है, लेकिन वो अच्छी टीम का चयन नहीं करते। अगर वो व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर टीम चलाना चाहते हैं तो वो एक पारिवारिक टीम बना सकते हैं।"
बट को शमी की ये बात पसंद नहीं आई, क्योंकि उन्हें लगा कि भारतीय तेज गेंदबाज इंजमाम-उल-हक पर निशाना साध रहे हैं। बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, "शमी ने पाकिस्तान पर व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर टीम चुनने का आरोप लगाया। ये गलत है। वो इंजमाम को निशाना बना रहे थे। इमाम-उल-हक अपने प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान के लिए खेले। उनके चयन में इंजमाम का कोई प्रभाव नहीं था। इमाम को प्रदर्शन में विफल होने के बाद बाहर कर दिया गया था। शमी की टिप्पणी बहुत घटिया थी और उन्हें ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए थीं।"
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
इतना ही नहीं, पॉडकास्ट के दौरान मोहम्मद शमी ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाने के लिए इंजमाम-उल-हक की भी आलोचना की थी। शमी ने कहा, "उन्होंने मुझ पर 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान गेंद में डिवाइस लगाने का आरोप लगाया था। उन्होंने हाल ही में अर्शदीप सिंह पर एक और मूर्खतापूर्ण सिद्धांत पेश किया। मैं इंजमाम-उल-हक का बहुत सम्मान करता हूं और कोई उनसे इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं करता। उन्होंने ही इस रिवर्स स्विंग की शुरुआत की थी और जब हम ऐसा करते हैं, तो उन्हें समस्या होती है।"