श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को टी-20 सीरीज में मेजबान टीम के हाथों 2-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद संजू सैमसन काफी ट्रोल हुए थे। संजू सैमसन ने टी20 सीरीज में मिले मौके को पूरी तरह से गंवा दिया और 3 मैचों में केवल 34 रन ही बना पाए। संजू सैमसन के इस खराब प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने रिएक्ट किया है।
सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर संजू सैमसन को काफी खरी-खोटी सुनाई है। सलमान बट्ट ने कहा, 'संजू सैमसन मुझे आलसी बल्लेबाज लगे। जब आपको पता है कि आप किसी गेंदबाज को नहीं समझ पा रहे हो तो आपको अपना पैड बल्ले से आगे रखना चाहिए और उसे बाहर से खेलने की कोशिश करना चाहिए। मगर सैमसन ने ऐसा नहीं किया।'
सलमान बट्ट ने आगे कहा, 'सैमसन गेंद पर बल्ला नहीं अड़ा पा रहे थे और स्टंप के सामने घिरे हुए दिख रहे थे। इससे प्रतीत हुआ कि उनकी सोच बहुत साधारण है। जब आपको पता है कि टीम में केवल 5 बल्लेबाज हैं और आप उनमें से एक हैं। दो खिलाड़ियों के आउट हो जाने के बाद आपको ज्यादा सतर्कता रखना चाहिए थी। मगर मुझे संजू सैमसन में वो प्रयास नहीं दिखा।'