Advertisement

'संजू सैमसन आलसी क्रिकेटर है, उसने रन बनाने में इन्ट्रस्ट ही नहीं दिखाया'

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को टी-20 सीरीज में मेजबान टीम के हाथों 2-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने संजू सैमसन को 3 मैचों में केवल 34 रन बनाने पर खरी-खोटी सुनाई है।

Advertisement
Cricket Image for Salman Butt Talks About Sanju Samson Performance
Cricket Image for Salman Butt Talks About Sanju Samson Performance (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 03, 2021 • 03:06 PM

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को टी-20 सीरीज में मेजबान टीम के हाथों 2-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद संजू सैमसन काफी ट्रोल हुए थे। संजू सैमसन ने टी20 सीरीज में मिले मौके को पूरी तरह से गंवा दिया और 3 मैचों में केवल 34 रन ही बना पाए। संजू सैमसन के इस खराब प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने रिएक्ट किया है। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 03, 2021 • 03:06 PM

सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर संजू सैमसन को काफी खरी-खोटी सुनाई है। सलमान बट्ट ने कहा, 'संजू सैमसन मुझे आलसी बल्‍लेबाज लगे। जब आपको पता है कि आप किसी गेंदबाज को नहीं समझ पा रहे हो तो आपको अपना पैड बल्‍ले से आगे रखना चाहिए और उसे बाहर से खेलने की कोशिश करना चाहिए। मगर सैमसन ने ऐसा नहीं किया।'

Trending

सलमान बट्ट ने आगे कहा, 'सैमसन गेंद पर बल्‍ला नहीं अड़ा पा रहे थे और स्‍टंप के सामने घिरे हुए दिख रहे थे। इससे प्रतीत हुआ कि उनकी सोच बहुत साधारण है। जब आपको पता है कि टीम में केवल 5 बल्‍लेबाज हैं और आप उनमें से एक हैं। दो खिलाड़ियों के आउट हो जाने के बाद आपको ज्‍यादा सतर्कता रखना चाहिए थी। मगर मुझे संजू सैमसन में वो प्रयास नहीं दिखा।' 

बता दें कि संजू सैमसन के पास घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल का भी अच्छा खासा अनुभव है। ऐसे में हाथ आए मौके को इस तरह से गंवाना टी-20 विश्वकप में उनके रास्ते बंद कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भी सैमसन ने सभी को निराश किया था और फीके साबित हुए थे।

Advertisement

Advertisement