Advertisement
Advertisement
Advertisement

804 किलोमीटर का सफर तय कर इंग्लैंड की मदद के लिए पहुंचा ये खिलाड़ी, 90 मिनट में छोड़ने वाला था देश 

मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बुरे हाल है, 3-0 से पिछड़ने के बाद चौथे टेस्ट मैट के दौरान बेन स्टोक्स ,जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो भी चोटिल हो गए। इन तीनों खिलाड़ियों पर पांचवें और आखिरी टेस्ट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 08, 2022 • 19:29 PM
 Sam Billings drives 804 KM to unite with injury hit England side
Sam Billings drives 804 KM to unite with injury hit England side (Image Source: Google)
Advertisement

मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बुरे हाल है, 3-0 से पिछड़ने के बाद चौथे टेस्ट मैट के दौरान बेन स्टोक्स ,जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो भी चोटिल हो गए। इन तीनों खिलाड़ियों पर पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से बाहर होना का खतरा मंडरा रहा है। जिसके बाद तत्काल सैम बिलिंग्स को टीम के साथ जुड़ने का बुलावा भेजा गया। उनका पांचवें टेस्ट में डेब्यू करना लगभग तय मान जा रहा है। 

बिलिंग्स अपनी बीबीएल टीम (BBL) के साथ क्वीसलैंड में थे और वहां से 804 किलोमीटर का सफर तय करके सिडनी पहुंचे।

Trending


30 साल के बिलिंग्स वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज की तैयारी के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाले थे और उससे 90 मिनट पहले उन्हें टीम के साथ जुड़ने के लिए फोन आया। बिलिंग्स को पहली बार लगा कि उनसे साथ मजाक हो रहा है।

टेस्ट मैच स्पेशल से बातचीत में बिलिंग्स ने कहा, " मैंने सोचा यह एक मजाक है। मैं घर जाने के लिए ब्रिस्बेन एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाला था। इसके इसके बजाय, मैं किराये की कार लेने के लिए गोल्ड कोस्ट एयरपोर्ट गया और और वहां से अपनी मंजिल के लिए निकल गया।”

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

फिलहाल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाच सिडनी टेस्ट खेला जा रहा है। एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement