Sam Billings drives 804 KM to unite with injury hit England side (Image Source: Google)
मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बुरे हाल है, 3-0 से पिछड़ने के बाद चौथे टेस्ट मैट के दौरान बेन स्टोक्स ,जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो भी चोटिल हो गए। इन तीनों खिलाड़ियों पर पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से बाहर होना का खतरा मंडरा रहा है। जिसके बाद तत्काल सैम बिलिंग्स को टीम के साथ जुड़ने का बुलावा भेजा गया। उनका पांचवें टेस्ट में डेब्यू करना लगभग तय मान जा रहा है।
बिलिंग्स अपनी बीबीएल टीम (BBL) के साथ क्वीसलैंड में थे और वहां से 804 किलोमीटर का सफर तय करके सिडनी पहुंचे।
30 साल के बिलिंग्स वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज की तैयारी के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाले थे और उससे 90 मिनट पहले उन्हें टीम के साथ जुड़ने के लिए फोन आया। बिलिंग्स को पहली बार लगा कि उनसे साथ मजाक हो रहा है।