Advertisement
Advertisement
Advertisement

'Heartbreaking', 10 साल की 'फिलीस्तीनी बच्ची' को रोता देखकर सैम बिलिंग्स हुए इमोशनल

इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच इस समय काफी तनाव का माहौल है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। कई जाने-माने क्रिकेटर खुलकर इस मामले पर अपनी बात रख रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for Sam Billings Emotional After 10 Year Old Palestinian Girl Breaks Down
Cricket Image for Sam Billings Emotional After 10 Year Old Palestinian Girl Breaks Down (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 16, 2021 • 06:54 PM

इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच इस समय काफी तनाव का माहौल है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। कई जाने-माने क्रिकेटर खुलकर इस मामले पर अपनी बात रख रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स (Sam Billings) फिलिस्तीन में उत्पन्न हुए हालात को देखकर काफी ज्यादा दुखी नजर आए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 16, 2021 • 06:54 PM

सैम बिलिंग्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें तबाही के बाद फिलिस्तीन की एक लड़की रोती हुई नजर आ रही है। लड़की रोते हुए कह रही है, 'मैं हमेशा बीमार रहती हूं। मुझे नहीं पता कि मुझे अब क्या करना है। आप यह सब जो हालात देख रहे हैं मैंने कुछ भी नहीं किया लेकिन अब आप क्या सोचते हैं कि मुझे क्या करना चाहिए।'

Trending

लड़की ने आगे कहा, 'मैं केवल 10 साल की हूं। मैं इन सबको कैसे ठीक करुंगी। मैं तो बस एक डॉक्टर या फिर कुछ ऐसा बनना चाहती हूं जिससे मैं अपने लोगों की मदद कर सकूं। लेकिन मैं अब ऐसा नहीं कर सकती। मैं बच्ची हूं मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अब मुझे क्या करना चाहिए। मैं डरी हुई हैं।'

सैम बिलिंग्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'दिल टूट गया है जो कुछ भी हो रहा है उसे देखकर।' इसके साथ ही सैम बिलिंग्स ने  #PrayForPalestine का भी इस्तेमाल किया। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष में अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

Advertisement

Advertisement